खेल डेस्क. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका से हार भले ही गई, लेकिन मैच में उसके खिलाड़ी छाए रहे। मैच में 'हिटमैन' रोहित शर्मा और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट कोहली ने टी-20 करियर के 1000 रन पूरे किए, वहीं रोहित शर्मा ने धमाकेदार सेन्चुरी लगाई। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 20 वें बल्लेबाज बन गए हैं।
फास्टेस्ट 1000 रन
विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी का 28वां रन बनाने के साथ ही 1000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं। यही नहीं, उन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 27वीं इनिंग में पार किया। उन्होंने इंग्लिश बैट्समैन केविन पीटरसन (32 पारियों) को पीछे छोड़ा।
0 comments: