नई दिल्ली. देश के कई नेताओं और मंत्रियों के लिए मिसाल हैं यूपी के एक विधायक। कई लोग मंत्री और विधायक बनने के बाद अकूत संपत्ति के मालिक बन जाते हैं। मंहगी गाड़ियों का काफिला साथ चलता है और उनके आलीशान घर में हर लग्जरी सुविधा होती है। लेकिन अखिलेश सरकार के एक विधायक ऐसे भी हैं जो घास-फूंस की बनी झोपड़ी में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। इतना ही नहीं अगर विधानसभा की कार्यवाही चालू न हो तो अपने खेतों में काम भी करते हैं। इसी खासियत के चलते विधायक बंशीधर बौद्ध को 'MLA बेमिसाल' का खिताब भी मिला है।
खेतों में काम भी करते हैं विधायक
समाजवादी पार्टी के विधायक बंशीधर का आशियाना बहराइच जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर कतर्नियाघाट के जंगल में है। विधायक की दिनचर्या भी गांव के दूसरे लोगों की तरह है। अगर लखनऊ में कोई काम और विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल रही होती है तो खेतों में काम भी करते हैं। उनके पास 6 एकड़ जमीन और एक ट्रैक्टर भी है। जमीन पर वह बेटों के साथ धान, गन्ना और आलू की खेती करते हैं।
गांव में रहती है विधायक की फैमिली
बिछिया इलाके में बाघ और तेंदुओं का कोर जोन है। जंगल में बसा उनका टेड़िया गांव मॉडर्न सुख सुविधाओं से कोसों दूर है। इसी गांव में घास-फूंस के छप्पर के नीचे उनकी तीन बहू और पांच बेटों से भरा पूरा परिवार रहता है। उनके घर में एक टीवी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है।
बिछिया इलाके में बाघ और तेंदुओं का कोर जोन है। जंगल में बसा उनका टेड़िया गांव मॉडर्न सुख सुविधाओं से कोसों दूर है। इसी गांव में घास-फूंस के छप्पर के नीचे उनकी तीन बहू और पांच बेटों से भरा पूरा परिवार रहता है। उनके घर में एक टीवी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी हुई है।
0 comments: