पटना [जेएनएन]। ट्रेन से सफर के दौरान खाने-पीने की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अब कैटरिंग सेवा में लगे सभी सप्लायर या कांट्रेक्टर को खाने की पैकिंग पर सभी तरह की जानकारी देनी होंगी।
रेल मंत्री के इस अोदश के बाद दुर्गा पूजा के दौरान सफर करने वाले लाखों यात्रियों की परेशानी काफी कम हुई है। सफर के दौरान खाने-पीने में उन्हें परेशानी नहीं होगी।
मनमानी पर लगेगी रोक
रेल सफर के दौरान यात्री खाने की क्वालिटी के साथ-साथ मूल्य से ज्यादा वसूली की शिकायत करते हैं। इसके साथ यह शिकायत भी मिलती रही है कि ज्यादातर राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के कैटरिंग स्टाफ यात्रियों से बख्शीश मांगते हैं। कई बार इस वजह से यात्रियों से दुव्र्यवहार की भी शिकायतें मिलती हैं। रेले मंत्री के आदेश के बाद अब कैटरिंग स्टाफ की मनमानी पर अंकुश लगेगा।
खाने की पैकिंग पर होगी ये जानकारी
- सप्लायर या कांट्रेक्टर का नाम
- खानपान की वस्तु का वजन
- पैकिंग की तिथि
- वेज या नॉन वेज
0 comments: