Monday, 25 September 2017

Honeypreet फरार नहीं है, वह दिल्ली में है, वकील का कहना है

Honeypreet फरार नहीं है, वह दिल्ली में है, वकील का कहना है
Honeypreet Insan Moves Delhi High Court For Anticipatory Bail
डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. अग्रिम जमानत याचिका हनीप्रीत तनेजा के नाम से लगाई गई है. कोर्ट इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है. बता दें कि कोर्ट मंगलवार और बुधवार के बाद बंद है.  
अगर कोर्ट हनीप्रीत की याचिका को स्वीकार करता है तो मुमकिन है कि उसे कुछ दिन की ट्रांजिट बेल दिल्ली हाईकोर्ट से मिल जाए और फिर हाईकोर्ट याचिका को पंजाब हाईकोर्ट को ट्रांसफर कर दे. हालांकि ये भी मुमकिन है कि कोर्ट हनीप्रीत को पहले पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहे और फिर रेगुलर बेल लगाने को कहे.


0 comments: