Monday, 27 April 2020

LIVE Coronavirus Kanpur: उन्नाव में मिला दूसरा कोरोना पाजिटिव केस, कानपुर में आंकड़ा हुआ 192

कानपुर, जेएनएन। उन्नाव जिले के किला क्षेत्र में तबलीगी जमात से जुड़ा युवक कोरोना संक्रमित मिलने के 12 दिन बाद शुक्लागंज के आनंदनगर मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव दूसरा केस सामने आया है। यहां एक महिला में कोरोना संक्रमण मिलने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के तीन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है। पाजिटिव मिली महिला की कानपुर में जांच कराई गई थी। प्रशासन ने आनंदनगर मोहल्ले के एक किमी के दायरे को रेड जोन घोषित करके रास्ते और गलियों में बैरीकेडिंग कराकर सील कर दिया है। पुराने गंगा पुल को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जबकि नवीन गंगा पुल से किसी को शुक्लागंज से कानपुर नहीं जाने दिया जा रहा है। कानपुर से शुक्लागंज आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रेड जोन को सैनिटाइज किए जाने का काम नगर पालिका कर रही है।

कानपुर में बिगड़ रहे हालात, 27 पॉजिटिव में 17 महिलाएं
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घर के बाहर घूम रहे लापरवाह पुरुष कोरोना को घर के अंदर तक ले आए हैं। रविवार सुबह और शाम 189 नमूनों की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 27 मामलों में 17 महिलाएं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतनी महिलाएं संक्रमित मिली हैं। इसके अलावा, दो पुलिसकर्मी और मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल का एक वार्ड ब्वाय भी पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक 192 संक्रमित मिले हैं, इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि सात स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह मौजूदा समय में 182 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला का कहना है कि कोरोना का संक्रमण घरों तक पहुंच गया है। लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोग बाहर घूम रहे हैं। उसके बाद घर जाकर अपने घर की महिलाओं की भी संक्रमित कर रहे हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से आई जांच रिपोर्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें सात मन्नापुरवा की सात महिला, तीन पुरुष, कर्नलगंज क्षेत्र से भी सात महिला, एक पुरुष और सादिक मियां का हाता का एक युवक है। रायपुरवा थाना और जाजमऊ चौकी के एक-एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। कानपुर के नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल लेने के बाद उसे छोड़ना हाई रिस्क हो जाता है। जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाएगी संदिग्ध व्यक्ति को भी क्वारंटाइन किया जाएगा।

नौ कोरोना संदिग्ध भर्ती, एक महिला की मौत
रविवार को हैलट के कोविड-19 हास्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में नौ संदिग्ध मरीज भर्ती हुए। उनमें से सात को कोविड आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उधर, शनिवार शाम भर्ती हुई फतेहपुर निवासी 50 वर्षीय महिला की रविवार दोपहर मौत हो गई।

Sunday, 26 April 2020

Coronavirus update: कानपुर में 13 महिलाओं समेत 20 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 187 हुई Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates.

कानपुर में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को 20 और नए मामले सामने आए हैं। इस बार 20 में से 13 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 187 हो गई है।
नए कोरोना पॉजिटिव 20 मामलों में 10 केस मुन्नापुरवा और 10 केस कर्नलगंज से सामने आए हैं। बताते चलें कि कानपुर में एक्टिव केस की संख्या 175 हो गई है। अब तक नौ कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक तीन कोरोना  संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


Saturday, 25 April 2020

लॉकडाउन: जरूरी के साथ गैर-जरूरी दुकानें भी आज से खुलेंगी, ये शर्तें होंगी लागू

लॉकडाउन: जरूरी के साथ गैर-जरूरी दुकानें भी आज से खुलेंगी, ये शर्तें होंगी लागू

अभी शॉपिग कॉम्प्लेक्स और मॉल इत्यादि को खोले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद देश में व्यावसायिक गतिविधियां कुछ रफ्तार पकड़ सकेंगी.

दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत (फोटो-PTI)दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत (फोटो-PTI)
नई दिल्ली, 25 अप्रैल 2020, अपडेटेड 08:57 IST
  • गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ दी है इजाजत
  • दुकान में स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन, लॉकडाउन में बंद लोगों के लिए इस बीच राहत की एक खबर है. गृह मंत्रालय ने देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. ये वो खबर है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी तेजी से पैर पसार रहा है, इसी को देखते हुये सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे और सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपने फैसले में थोड़ा बदलाव कर लिया है. अब जरूरी चीजों के साथ ही गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है.
mha_042520120831.jpgगृह मंत्रालय का आदेश
इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने आवासीय कॉलोनियों के समीप बनी दुकानों और स्टैंड-अलोन दुकानों को खोलने की इजाजत दी है जो नगरपालिका और नगर निगमों की सीमा के भीतर आती हों. लेकिन इस इजाजत के साथ गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तें भी लागू की हैं. दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ मास्क के साथ ही काम कर सकेगा.

शर्तों के मुताबिक सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनी चाहिए. दुकानों में सिर्फ आधा स्टाफ ही काम कर सकेगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
यानी कोरोना से बचाव के लिये जो एहतियात जरूरी हैं, उन्हें ही शर्तों के तौर पर लागू किया गया है. इसके अलावा एक बड़ी शर्त ये है कि दुकानें खोलने का ये नया आदेश उन इलाकों में लागू नहीं होगा जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट माना गया है या कंटेनमेंट घोषित किया गया है.