Thursday, 21 September 2017

kuldeep yadav hattrick

कोलकाता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट-ट्रिक ले ली है। कुलदीप ऑस्ट्रेलियाई पारी का 33वां ओवर फेंक रहे थे। इसमें उन्होंने लगातार 3 बॉल में 3 विकेट लेकर अपने वनडे करियर की पहली हैट-ट्रिक अपने नाम की। कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे बोलर बन गए हैं। कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने यह कारनामा किया था।








कुलदीप ने 33वें ओवर की शुरुआत की तो, स्टोइनिस ने सिंगल लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वैड को स्ट्राइक दी। ओवर की दूसरी ही गेंद पर कुलदीप ने वैड को बोल्ड कर दिया। वैड 2 रन बनाकर पविलियन लौटे। वैड के आउट होने के बाद एस्टन एगर क्रीज पर आए। कुलदीप ने अपनी तीसरी गेंद एगर (0) LBW आउट कर दिया। अब अगली गेंद कुलदीप की हैट-ट्रिक बॉल थी और अब पैट कमिंस क्रीज पर मौजूद थे। कुलदीप ने यह बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर कमिंस गलती कर गए।


कुलदीप की यह बॉल कमिंस के बैट का बाहरी किनारा चूमती हुई विकेटकीपर धोनी के ग्लब्स में समा गई। धोनी मारे खुशी के उछल पड़े और कुलदीप ने भी हवा में छलांग लगा दी। दोनों इतने खिलाड़ी इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने अंपायर के निर्णय का इंतजार भी नहीं किया और पूरी टीम इंडिया कुलदीप की इस हैट-ट्रिक का जश्न मनाने लगी। अंपायर भी उंगली खड़ी कर कमिंस को आउट करार दे चुके थे और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी कुलदीप को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने लगे।

इससे पहले वनडे इतिहास में भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 1987 में और कपिल देव ने 1991 में यह कारनामा किया था।इस तरह 26 साल बाद भारत की ओर से कुलदीप यादव ने हैट-ट्रिक जमाने का कारनामा किया।

0 comments: