ठाणे पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि कासकर ने पूछताछ में बताया कि दाऊद पाकिस्तान अपने ठिकाने बदलते रहता है।मुंबई.अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और अलग-अलग शहरों में उसके चार से पांच घर हैं। यह खुलासा दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने पुलिस को दिए बयान में किया। कासकर को पिछले दिनों ठाणे पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में अरेस्ट किया था। ठाणे पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि कासकर ने पूछताछ में बताया कि दाऊद पाकिस्तान अपने ठिकाने बदलते रहता है। बता दें कि गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने दावा किया है कि 1993 बॉम्बे सीरियल ब्लास्ट केस का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम खुद भारत आना चाहता है। बीजेपी के लोग उसके कॉन्टैक्ट में हैं।फोन टैपिंग के डर से दाऊद रिश्तेदारों से बात करने से कतराता है ...
कासकर ने और क्या खुलासे किए
- कासकर ने पूछताछ में बताया - "फोन टैपिंग के डर से दाऊद इंडिया में रह रहे अपने रिश्तेदारों से बात करने में कतराता है। मैं साल 2003 में दुबई में किसी जगह पर दाऊद से मिला था।"
- इकबाल ने अपने एक और भाई अनीस अहमद से संपर्क में होने की बात को स्वीकार किया है। अनीस ही दाऊद का पूरा कारोबार देखता है। वह भी दाऊद के साथ पाकिस्तान में रहता है।
- इकबाल के मुताबिक, ईद के दिन अनीस ने उसे इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया था।
कासकर से क्या सवाल पूछे गए?
- इकबाल से पूछा गया है कि, वह अपने भाई दाऊद से दिन में कितनी बार बात करता ह?, दाऊद और उसके बीच की कड़ी कौन है? और उनके आपस में संपर्क कैसे होता है?
- इतना ही नहीं जांच एजेंसी डी कंपनी के हवाला नेटवर्क को खंगालने में भी जुटी है। वो इस एंगल से भी इकबाल कासकर से पूछताछ कर रही हैं।
- इतना ही नहीं जांच एजेंसी डी कंपनी के हवाला नेटवर्क को खंगालने में भी जुटी है। वो इस एंगल से भी इकबाल कासकर से पूछताछ कर रही हैं।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा इकबाल
- सूत्रों के मुताबिक, इकबाल कासकर जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो बार-बार ये बहाना बना रहा है कि उसकी यादाश्त कमजोर है और उसे हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत है।
- इस बीच इकबाल कासकर और उसके साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एक और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज हो गया है। पीड़ित ठाणे का ही जौहरी है जिससे इकबाल और उसके साथियों ने लाखों की वसूली के अलावा गोल्ड भी वसूला था।
- इकबाल पर पिछले तीन साल के दौरान ठाणे के एक बिल्डर और ज्वेलर से 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है। हालांकि, कासकर इन आरोपों से लगातार इनकार करता रहा है। वह किसी भी एक्सटॉरशन रैकेट में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक, इकबाल कासकर जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो बार-बार ये बहाना बना रहा है कि उसकी यादाश्त कमजोर है और उसे हाई ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत है।
- इस बीच इकबाल कासकर और उसके साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एक और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज हो गया है। पीड़ित ठाणे का ही जौहरी है जिससे इकबाल और उसके साथियों ने लाखों की वसूली के अलावा गोल्ड भी वसूला था।
- इकबाल पर पिछले तीन साल के दौरान ठाणे के एक बिल्डर और ज्वेलर से 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप है। हालांकि, कासकर इन आरोपों से लगातार इनकार करता रहा है। वह किसी भी एक्सटॉरशन रैकेट में शामिल होने की बात से इनकार कर रहा है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है इकबाल
- इकबाल को 3 फरवरी 2015 को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब उस पर मो. सलीम शेख नाम के रियल एस्टेट एजेंट ने तीन लाख रुपए मांगने और पिटाई करने का आरोप लगाया था। इकबाल को 2003 में दुबई से प्रत्यर्पण (Extradition) करके लाया गया था। आने के बाद उस पर सारा सहारा मामले में केस चला, लेकिन सबूत की कमी की वजह से वह बरी हो गया था।
0 comments: